Friday, July 10, 2015

प्रेमचंद सहजवाला


जन्म तिथि: १८ दिसंबर १९४५
जन्म स्थल: सुजावल, सिंध

साहित्य
धर्मयुगसाप्ताहिक हिंदुस्तान, सारिकारविवारकहानीजनसत्ताहंसपरिकथालमहीकथाक्रमवर्तमान साहित्य आदि सभी शीर्षस्थ पत्रिकाओं में कई कहानियां प्रकाशित.

श्रीपतराय की पत्रिका ‘कहानी’ की वार्षिक प्रतियोगिता में एक कहानी को द्वितीय पुरस्कार. कुछ अन्य कहानियां अन्यत्र पुरस्कृत व अनुवादित.

प्रकाशित पुस्तकें:
कहानी संग्रह : सदमा,
कैसे कैसे मंज़र,
टुकड़े टुकड़े आकाश प्रकाशित.
संग्रह ‘कैसे कैसे मंज़र’ पुरस्कृत.

उपन्यास: नौकरीनामा बुद्धू का प्रकाशित.
संस्मरण संग्रहसितम फेसबुक के प्रकाशित
इतिहास शोध:  भगतसिंह इतिहास के कुछ और पन्ने’ प्रकाशित. पेपरबैक संस्करण प्रकाशनाधीन.
अंग्रेज़ी पुस्तकें :

1.      India Through Questions & Answers (vol.) An encyclopedia with seven thousand five hundred questions and answers on india.

Mumbai kiski and other articles: A collection of political, historical and social article work.


अंजना: एक विचार मंच की स्थापना जो प्रतिवर्ष एक श्रेष्ठ साहित्यिक कृति को नकद पुरस्कार भी देती है

1 comment:

vandana gupta said...

'नौकरीनामा बुद्धू का' की समीक्षा मुझसे लिखवाई और चाहते थे कि वो परिकथा में प्रकाशित हो मगर ७-८ महीने की कोशिशों के बाद भी उनके जीवित रहने तक प्रकाशित नहीं हो पायी और न ही बाद में प्रकाशित हुई जिस का मुझे ज़िन्दगी भर अफ़सोस रहेगा .ये उनकी एक ऐसी इच्छा थी जिसका सम्मान होना चाहिए था मगर प्रकाशक के मन की कौन कहे .